दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान की ओर से आयोजित हुए सम्मान समारोह
schedule16 Oct 24 person by visibility 1071 categorySportsEventsNewsNGOsSocial
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान की ओर से आयोजित हुए सम्मान समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच श्री महावीर प्रसाद सैनी , भारतीय पैरालम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र झांझडीया एवं पेरिस पैरालम्पिक 2024 खेलो के पदक विजेता खिलाडी पैरा शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री अवनी लेखरा , पैरा एथलेटिक्स में कांस्य पदक विजेता श्री सुन्दर सिंह गुर्जर , पैरा शूटिंग में कांस्य पदक विजेता सुश्री मोना अग्रवाल को पिंकसिटी प्रेस क्लब में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव खेल एवं युवा बोर्ड , राजस्थान क्रीडा परिषद् के अध्यक्ष श्री नीरज कुमार पवन जी , विशिष्ट अतिथि श्री भूपेंद्र सैनी प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी , ने मोमेंटो भेंट कर और सोल ओढ़ाकर खिलाडियों , कोच एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किये | भारतीय पैरालम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र झांझडीया ने प्रेस को संबोधित किया।
सरकार से खिलाड़ियों को जल्दी से जल्दी नौकरी देने की मांग की।
सरकार से खिलाड़ियों को जल्दी से जल्दी नौकरी देने की मांग की।






