Divyang Mitra
Unique Platform for Divyang Community
Register

इंडियन ऑयल दिव्यशक्ति: पैरा-स्पोर्ट्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू

schedule14 Nov 24 person by visibility 32 categoryEducationSportsSocial

इंडियन ऑयल ने देश के उभरते पैरा-एथलीट्स को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ‘दिव्यशक्ति’ नामक पैरा-स्पोर्ट्स छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, 16 खेलों में 100 पैरा-एथलीट्स को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इंडियन ऑयल ने यह सुनिश्चित किया है कि कुल लाभार्थियों में से 50% छात्रवृत्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, जिससे खेल के क्षेत्र में समावेशिता और विविधता को बढ़ावा मिलेगा।

खेलों की सूची: आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बोकिया, साइक्लिंग, जूडो, पराकेनो, पैराट्रायथलॉन, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, व्हीलचेयर फेंसिंग और व्हीलचेयर टेनिस शामिल हैं।

योग्यता: इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 14 नवंबर 2024 तक 16 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

छात्रवृत्ति राशि: चुने गए एथलीट्स को प्रति वर्ष ₹1,80,000 से ₹3,60,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Copyright © 2024. All Rights Reserved by Divyang Mitra.
Designed & Developed by Adhvik go Online
JSON Output

    
themes